वाल्मीकि नगर जायेगा छात्रों का दल
सासामुसा. राज्य सरकार की योजना के अनुसार कुचायकोट प्रखंड के उमवि बलिवन रायमल के छात्र बस से वाल्मीकि नगर के लिए शनिवार निकलेेंगे. छात्रों का दल प्रधानाध्यापक सिकंदर यादव के नेतृत्व में जायेगा. इसके साथ अश्विनी कुमार प्रसाद, सुवास रावत, शिक्षिका कुमारी नेहा और रीतु कुमारी जा रहे है. छात्र-छात्राओं को वाल्मीकि नगर की विशेष […]
सासामुसा. राज्य सरकार की योजना के अनुसार कुचायकोट प्रखंड के उमवि बलिवन रायमल के छात्र बस से वाल्मीकि नगर के लिए शनिवार निकलेेंगे. छात्रों का दल प्रधानाध्यापक सिकंदर यादव के नेतृत्व में जायेगा. इसके साथ अश्विनी कुमार प्रसाद, सुवास रावत, शिक्षिका कुमारी नेहा और रीतु कुमारी जा रहे है. छात्र-छात्राओं को वाल्मीकि नगर की विशेष जानकारी दी जायेगी. दल के साथ प्रभारी सीआरसीसी विनय कुमार भी होंगे.