12 हजार कच्चा स्पिरिट जब्त

उत्पाद अधीक्षक ने पीछा कर पकड़ा टैंकरफर्जी कागजात पर ले जाया जा रहा था स्पिरिटड्राइवर गिरफ्तार मुख्य सरगना की तलाश में उत्पाद विभागविभाग को दस रुपये राजस्व का हुआ नुकसानसंवाददाता, गोपालगंजशराब के अवैध धंधा पर राजस्व विभाग द्वारा छेड़ी गयी मुहिम में विभाग को गुरुवार की रात्रि सफलता मिली है. विभाग ने गुप्त सूचना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 6:06 PM

उत्पाद अधीक्षक ने पीछा कर पकड़ा टैंकरफर्जी कागजात पर ले जाया जा रहा था स्पिरिटड्राइवर गिरफ्तार मुख्य सरगना की तलाश में उत्पाद विभागविभाग को दस रुपये राजस्व का हुआ नुकसानसंवाददाता, गोपालगंजशराब के अवैध धंधा पर राजस्व विभाग द्वारा छेड़ी गयी मुहिम में विभाग को गुरुवार की रात्रि सफलता मिली है. विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक टैंकर कच्चा स्पिरिट जब्त किया है. जानकारी के अनुसारउत्पाद अधीक्षक कुमार अमित ने गुप्त सूचना के आधार पर कुचायकोट से गुजर रही एक टैंकर को बंजारी मोड़ पर पकड़ा. टैंकर की जांच की गयी तो बारह हजार लीटर कच्चा स्परिट मिला, जो मध्यप्रदेश से अरुणाचल प्रदेश ले जाने के फर्जी कागजात पर ले जाया जा रहा था. ड्राइवर शदाब खान को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार ड्राइवर ने कई सनसनीखेज खुलासे किये हैं.विभाग के अधिकारी अवैध शराब के धंधे में लिप्त मास्टरमाइंड की तलाश में है. छापेमारी में कुमार अमित के अलावा अनि राजेश कुमार सिन्हा तथा सशस्त्र दल भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version