कट्टा दिखा कर दो लाख 30 हजार लूट

बैकुंठपुर. सड़क लूट की घटनाएं बढ़ गयी हैं. व्यवसायी सहित आम जनता तक खौफ व्याप्त है. गुरुवार की शाम अपराधियों ने गुरुवार की शाम कट्टा दिखाकर गोरौली निवासी सुभापति प्रसाद से दो लाख 30 हजार रुपये लूट लिये. जानकारी के अनुसार वे सिधवलिया एसबीआई शाखा से राशि निकाल कर दिधवा दुबौली बाजार स्थित अपने पुत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 7:02 PM

बैकुंठपुर. सड़क लूट की घटनाएं बढ़ गयी हैं. व्यवसायी सहित आम जनता तक खौफ व्याप्त है. गुरुवार की शाम अपराधियों ने गुरुवार की शाम कट्टा दिखाकर गोरौली निवासी सुभापति प्रसाद से दो लाख 30 हजार रुपये लूट लिये. जानकारी के अनुसार वे सिधवलिया एसबीआई शाखा से राशि निकाल कर दिधवा दुबौली बाजार स्थित अपने पुत्र के पास जा रहे थे. तभी बहेलिया बाबा के पास बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने कट्टा भिड़ाकर पैसे भरी बैग छीन ली और हथियार लहराते हुए फरार हो गये. वहीं, बनकट्टी दक्षिण निवासी ब्रजकिशोर प्रसाद सिंह भी सिधवलिया से 30 हजार रुपये लेकर घर वापस आ रहे थे. तभी हकाम पोखरा के पास नकाबपोश अपराधियों ने घायल कर रुपये लूट लिये. मामले में पुलिस को सूचना दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version