पीएनबी ने दिया पांच सौ का जाली नोट

जाली नोट की शिकायत करने गये सरपंच को लौटाया 50 हजार की भुगतान में बैंक से मिले दो जाली नोट गोपालगंज. पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा से पांच सौ का जाली नोट ग्राहक को देने का मामला सामने आया है. जाली नोट की शिकायत करने गये ग्राहक सरपंच सुमंत राम की बात तक सुनने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 8:02 PM

जाली नोट की शिकायत करने गये सरपंच को लौटाया 50 हजार की भुगतान में बैंक से मिले दो जाली नोट गोपालगंज. पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा से पांच सौ का जाली नोट ग्राहक को देने का मामला सामने आया है. जाली नोट की शिकायत करने गये ग्राहक सरपंच सुमंत राम की बात तक सुनने से बैंक अधिकारियों ने इनकार कर दिया. जाली नोट लेकर सरपंच पूरे दिन बैंक अधिकारियों के चक्कर लगाते रहे. अंत में आरबीआइ से इस पूरे मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. सदर प्रखंड के मानिकपुर पंचायत के सरपंच सुमंत राम शुक्रवार को 3.30 बजे पीएनबी बैंक शाखा से पचास हजार रुपये की निकासी की थी. बैंक कैशियर ने भुगतान के दौरान पांच सौ के नोट दिये. जब वे फेडरल बैंक में राशि को अपने भाई के खाते में जमा कराने पहुंचे तो जांच के दौरान जाली नोट सामने आया. वे सभी नोट को तत्काल लेकर पीएनबी बैंक पहुंचे. जहां उनकी बात तक नहीं सुनी गयी. इस संबंध में जब शाखा प्रबंधक से संपर्क स्थापित किया गया, तो उन्होंने इस मामले में अनभिज्ञता जाहिर की.

Next Article

Exit mobile version