मारपीट में चार लोग घायल, प्राथमिकी
बैकुंठपुर. स्थानीय थाने के कतालपुर निवासी नीरज कुमार सिंह मारपीट में घायल हो गये. पीएचसी में उनका इलाज चल रहा है. इस संबं में थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. राजापट्टी बाजार से लौटने के क्रम में इसी गांव के पांडेय द्वारा अनायास गाली-गलौज, मारपीट करते हुए 72 हजार की चेन, 25 हजार की […]
बैकुंठपुर. स्थानीय थाने के कतालपुर निवासी नीरज कुमार सिंह मारपीट में घायल हो गये. पीएचसी में उनका इलाज चल रहा है. इस संबं में थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. राजापट्टी बाजार से लौटने के क्रम में इसी गांव के पांडेय द्वारा अनायास गाली-गलौज, मारपीट करते हुए 72 हजार की चेन, 25 हजार की अंगूठी छीन ली गयी. बताया गया है कि उनकी मारुति गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. दूसरी ओर., विभिन्न गांवों में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में तीन लोग बुरी तरह घायल हुए हैं. सभी को पीएचसी में भरती कराया गया है. घायलों में चिउटहां के योगेंद्र राय, सिसई के अशोक सिंह तथा सिरसा के अमरेंद्र कुमार सिंह शामिल हैं.