कांग्रेस ने सीएम से मांगा इस्तीफा
गोपालगंज. अगड़ी जातिवाले बयान पर मुख्यमंत्री का विरोध कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव व एआइसीसी सदस्य शैलेश सिंह ने करते हुए उनसे सीएम पद से इस्तीफा देने की मांग की है. कांग्रेस नेता ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया बयान जनता के हित में नहीं है. इस तरह […]
गोपालगंज. अगड़ी जातिवाले बयान पर मुख्यमंत्री का विरोध कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव व एआइसीसी सदस्य शैलेश सिंह ने करते हुए उनसे सीएम पद से इस्तीफा देने की मांग की है. कांग्रेस नेता ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया बयान जनता के हित में नहीं है. इस तरह के बयान से समाज में विवाद और भेदभाव शुरू हो गया है. कांग्रेसी नेता ने बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक मंजित कुमार सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि सिधवलिया प्रखंड को हटा कर पहले माधोपुर में प्रखंड मुख्यालय बनाया गया. अब रजिस्ट्री कचहरी और अस्पताल को भी माधोपुर और झझवा में स्थापित किया जा रहा है. सदर अस्पताल में बननेवाले ट्रामा सेंटर को भी झझवा मैदान में खोलने की तैयारी की जा रही है.