नाराजगी. सेंटर पर कर्मचारी के नहीं रहने पर फूटा आक्रोश
टीएचआर के लिए लाभुकों ने किया हंगामाफोटो 09संवाददाता, उचकागांवस्थानीय प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 52 पर शनिवार को लाभुक उस समय हंगामा करने लगे, जब उन्हें टेक होम राशन के तहत मिलनेवाले सामान का वितरण नहीं किया गया. ग्रामीण सलाउद्दीन, शफीरुल, बकरीदन, सफीउन नेशा, सीताराम पंडित, नजबुन नेशा आदि 15 नवंबर को टीएचआर लेने केंद्र […]
टीएचआर के लिए लाभुकों ने किया हंगामाफोटो 09संवाददाता, उचकागांवस्थानीय प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 52 पर शनिवार को लाभुक उस समय हंगामा करने लगे, जब उन्हें टेक होम राशन के तहत मिलनेवाले सामान का वितरण नहीं किया गया. ग्रामीण सलाउद्दीन, शफीरुल, बकरीदन, सफीउन नेशा, सीताराम पंडित, नजबुन नेशा आदि 15 नवंबर को टीएचआर लेने केंद्र पर पहुंचे थे. यहां कोई भी मौजूद नहीं था. बिना सूचना सेंटर खाली देख लाभुकों का आक्रोश फूट पड़ा. वे हंगामा करने लगे. बाद में हंगामे की खबर सुन वार्ड सदस्य सह अध्यक्ष अब्बास अली ने पहुंच कर लोगों को शांत कराया तथा सीडीपीओ कृष्णा कुमारी से केंद्र पर टीएचआर का वितरण नहीं होने का कारण पूछा. उन्होंने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत कराया. बाद में हथुआ के एसडीएम कृष्ण मोहन प्रसाद ने जब प्रखंड के विभिन्न केंद्रों की जांच कर जब उक्त केंद्र के संबंध में जानकारी मांगी, तो आनन – फानन में सामग्री को लाकर वितरण शुरू किया गया. मामले में सीडीपीओ कृष्णा कुमारी ने बताया कि एक ही सेविका के दो केंद्रों पर होने के कारण 2 बजे के बाद वितरण होना था, लेकिन लाभुकों को बहका कर इस तरह का काम किया गया है.