एसडीएम की जांच से हडकंप

फोटो 10उचकागांव. स्थानीय प्रखंड में टीएचआर वितरण के दौरान जांच में हथुआ के एसडीएम के पहुंचने से आंगनबाड़ी सेविकाओं में हड़कंप मच गया. एसडीएम ने प्रखंड की जमसड़, उचकागांव, बैरीयादुर्ग आदि पंचायतों के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच की. इस दौरान कई केंद्रों पर महिला पर्यवेक्षिका द्वारा महीन में सिर्फ एक बार पर्यवेक्षण करने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 7:02 PM

फोटो 10उचकागांव. स्थानीय प्रखंड में टीएचआर वितरण के दौरान जांच में हथुआ के एसडीएम के पहुंचने से आंगनबाड़ी सेविकाओं में हड़कंप मच गया. एसडीएम ने प्रखंड की जमसड़, उचकागांव, बैरीयादुर्ग आदि पंचायतों के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच की. इस दौरान कई केंद्रों पर महिला पर्यवेक्षिका द्वारा महीन में सिर्फ एक बार पर्यवेक्षण करने पर उन्होंने नाराजगी जतायी. वहीं, सेविका द्वारा टीएचआर वितरण में गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए उन्होंने अपने समक्ष सामग्री का तौल कराया.

Next Article

Exit mobile version