बाल कुपोषण मुक्त बिहार का अभियान चलाया गया
संवाददाता, फुलवरियाफुलवरिया प्रखंड में बाल कुपोषण मुक्त बिहार अभियान के तहत प्रखंड में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों की साफ – सफाई के बारे में जानकारी दी गयी. नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम प्रखंड की मजिरवाकला पंचायत के तीन आंगनबाडी केंद्रों पर चलाया गया तथा 16 क ो गिदहा व 17 को बथुआ बाजार की पंचायत […]
संवाददाता, फुलवरियाफुलवरिया प्रखंड में बाल कुपोषण मुक्त बिहार अभियान के तहत प्रखंड में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों की साफ – सफाई के बारे में जानकारी दी गयी. नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम प्रखंड की मजिरवाकला पंचायत के तीन आंगनबाडी केंद्रों पर चलाया गया तथा 16 क ो गिदहा व 17 को बथुआ बाजार की पंचायत के आंगनबाडी केंद्रों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पंचायत के लोगों को बच्चे को स्वच्छ रखने, आसपास की जगह को साफ सुथरा, आंगनबाडी केंद्रों के पास साफ- सफाई रखने की जानकारी दी जा रही है.