होटल व्यवसायी हत्यारोपित ने किया समर्पण
गोपालगंज. चर्चित वीरेंद्र सिंह अपहरण व हत्याकांड के आरोपित यूपी के देविरया राज होटल के मालिक अंबरीष सिंह ने पड़रौना सीजेएम कोर्ट में नाटकीय ढंग से समर्पण किया. यहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया. लगभग एक वर्ष पूर्व हुए इस अपहरण व हत्या के चर्चित मामले में […]
गोपालगंज. चर्चित वीरेंद्र सिंह अपहरण व हत्याकांड के आरोपित यूपी के देविरया राज होटल के मालिक अंबरीष सिंह ने पड़रौना सीजेएम कोर्ट में नाटकीय ढंग से समर्पण किया. यहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया. लगभग एक वर्ष पूर्व हुए इस अपहरण व हत्या के चर्चित मामले में आरोपित की पुलिस लगातार तलाश करती रही थी, लेकिन गिरफ्तार न कर सकी. इस बीच पुलिस को चकमा देकर आरोपित ने आत्मसमर्पण किया. न्यायालय ने आरोपित को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया. विदित हो कि विजयीपुर थाने के मठिया गांव के निवासी वीरेंद्र सिंह की लाश 20 फरवरी, 2013 को देविरया के बरहज थाने के ग्राम मेहियवां के समीप घाघरा नदी में मिली थी.