कटेया में कवि सम्मेलन आज
कटेया. कटेया प्रखंड के सिधवनिया बाजार में मंगलवार को भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है. ‘एक शाम, कौमी एकता के नाम’ से समर्पित यह कवि सम्मेलन पत्रकारों एवं बुद्धिजीवियों द्वारा आयोजित किया जा रहा है. आयोजन समिति के व्यवस्थापक टीएन राय, सचिव नबी उल्लाह हसन, पत्रकार बागेश्वरी नाथ तिवारी ने बताया कि कवि […]
कटेया. कटेया प्रखंड के सिधवनिया बाजार में मंगलवार को भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है. ‘एक शाम, कौमी एकता के नाम’ से समर्पित यह कवि सम्मेलन पत्रकारों एवं बुद्धिजीवियों द्वारा आयोजित किया जा रहा है. आयोजन समिति के व्यवस्थापक टीएन राय, सचिव नबी उल्लाह हसन, पत्रकार बागेश्वरी नाथ तिवारी ने बताया कि कवि सम्मेलन का उद्घाटन गोपालगंज के एसपी अनिल कुमार सिंह एवं विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह करेंगे. इसमें लखनऊ के डॉ सुरेश, वाहिद अली वाहिद, कलीम कैसर, रूकसार बलराम पुरी, डॉ तारिक अनवर, फलक सुल्तानपुरी, शंकर कैमूरी, रहमतुल्लाह अचानक, मजहर सुल्तानपुरी, सोमनाथ ओझा सोमेश, संजय मिश्र संजय, बादशाह प्रेमी आदि कवियों की उपस्थिति होगी.