मरीजों ने अस्पताल में किया हंगामा
हथुआ. महिला चिकित्सकों की लगातार अनुपस्थिति से नाराज मरीज तथा उनके अभिभावकों ने सोमवार की दोपहर परिसर में जम कर हंगामा तथा नारेबाजी की. महिला मरीजों के परिजन की शिकायत यह थी कि अस्पताल उपाधीक्षक डॉ उषा किरण वर्मा गोपालगंज में रह कर अपने निजी चिकित्सा में व्यस्त हैं, जबकि दूसरी चिकित्सक डॉ ममता लंबा […]
हथुआ. महिला चिकित्सकों की लगातार अनुपस्थिति से नाराज मरीज तथा उनके अभिभावकों ने सोमवार की दोपहर परिसर में जम कर हंगामा तथा नारेबाजी की. महिला मरीजों के परिजन की शिकायत यह थी कि अस्पताल उपाधीक्षक डॉ उषा किरण वर्मा गोपालगंज में रह कर अपने निजी चिकित्सा में व्यस्त हैं, जबकि दूसरी चिकित्सक डॉ ममता लंबा अवकाश लेकर दिल्ली में रह रही हैं. अस्पताल में महिला चिकित्सकों के नहीं रहने के कारण विशेष कर प्रसूता महिलाओं को पुरुष चिकित्सक ों से इलाज कराना पड़ रहा है. प्रसव के दौरान मरीजों का आशा, ममता तथा नर्सों द्वारा जम कर आर्थिक शोषण भी किया जा रहा है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि एक सप्ताह के अंदर अस्पताल की व्यवस्था में सुधर नहीं लायी गयी, तो हथुआ-मीरगंज मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर वरीय पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया जायेगा.