शिक्षक को 20 हजार रुपये लूटे

गोपालगंज. शिक्षक को रास्ते में घेर कर चाकू भिड़ा कर 20 हजार रुपये एवं सोने की चेन लूट ली गयी है. पीडि़त शिक्षक केदार सिंह गर्ल्स मिडिल स्कूल, कटेया में पदस्थापित हैं. वे सोमवार को अपने गांव बरौली थाना क्षेत्र के टड़वा लौट रहे थे कि गांव के दो रंगदारों ने उन्हें चाकू भिड़ा कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 7:02 PM

गोपालगंज. शिक्षक को रास्ते में घेर कर चाकू भिड़ा कर 20 हजार रुपये एवं सोने की चेन लूट ली गयी है. पीडि़त शिक्षक केदार सिंह गर्ल्स मिडिल स्कूल, कटेया में पदस्थापित हैं. वे सोमवार को अपने गांव बरौली थाना क्षेत्र के टड़वा लौट रहे थे कि गांव के दो रंगदारों ने उन्हें चाकू भिड़ा कर रुपये एवं चेन लूट ली. पीडि़त शिक्षक जब स्थानीय थाना गये, तो उन्हें वहां से भगा दिया गया. पीडि़त ने कोर्ट में मामला दर्ज कर कराया है.