विधानसभा की टीम पहुंची कवहीं गांव

– शून्यकाल समिति ने की जलजमाव की जांच- विधायक सुबाष सिंह ने उठाया था प्रश्न – अतिक्रमण कारियों पर नोटिस कर कार्रवाई करने का दिया आदेशफोटो न. 7संवाददाता, गोपालगंजविधायक सुबाष सिंह द्वारा उठाये गये प्रश्न की जांच करने विधानसभा की टीम सोमवार को उचकागांव प्रखंड की साखे पंचायत के कवहीं गाव पहुंची. उन्होंने जलजमाव की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 7:02 PM

– शून्यकाल समिति ने की जलजमाव की जांच- विधायक सुबाष सिंह ने उठाया था प्रश्न – अतिक्रमण कारियों पर नोटिस कर कार्रवाई करने का दिया आदेशफोटो न. 7संवाददाता, गोपालगंजविधायक सुबाष सिंह द्वारा उठाये गये प्रश्न की जांच करने विधानसभा की टीम सोमवार को उचकागांव प्रखंड की साखे पंचायत के कवहीं गाव पहुंची. उन्होंने जलजमाव की जांच की. जांच टीम ने अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया है. गोपालगंज सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुबाष सिंह ने विधानसभा के शून्यकाल में कवहीं गांव में अतिक्रमण के कारण उत्पन्न जलजमाव की समस्या का सवाल उठाया था. सोमवार को समिति के सदस्य विधायक जनक सिंह, विधायक रणधीर सिंह तथा विधायक सुबाष सिंह ने जलजमाव का जायजा लिया तथा बीडीओ-सीओ को 15 दिनों के भीतर अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने का निदेश दिया.

Next Article

Exit mobile version