थावे – मशरख आमान परिवर्तन कार्य खटाई में

– नहीं हो रहा इससे संबंधित कोई कार्य- पूर्व में हुये हैं इसको लेकर कुछ कार्य छोटे-छोटेसंवाददाता.गोपालगंजथावे -मशरख रेल खंड का आमान परिवर्तन से संबंधित कार्य खटाई में पड़ता दिखाई दे रहा हैं. इसकाी प्रवल चिंता किसी नेता को नहीं दिखाई दे रही हैं. नेता एक कोरम पूरा कर इसकी मांग कर लेते हैं, लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 8:02 PM

– नहीं हो रहा इससे संबंधित कोई कार्य- पूर्व में हुये हैं इसको लेकर कुछ कार्य छोटे-छोटेसंवाददाता.गोपालगंजथावे -मशरख रेल खंड का आमान परिवर्तन से संबंधित कार्य खटाई में पड़ता दिखाई दे रहा हैं. इसकाी प्रवल चिंता किसी नेता को नहीं दिखाई दे रही हैं. नेता एक कोरम पूरा कर इसकी मांग कर लेते हैं, लेकिन उसपर जोर उनलोगों द्वारा नहीं दिया जा रहा हैं . विदित हो कि कुछ माह पहले इस खंड पर आमान परिवर्तन से संबंधित कई छोटे-छोटे कार्य भी किये जा चुके हैं, लेकिन फिलहाल यह भी बंद हैं. इसको लेकर उक्त खंड के लोग काफी मर्माहत हैं. उनलोगों का आरोप हैं कि इस रेल खंड की उपेक्षा की जा रही है, आमान परिवर्तन की आश में लोगों की यात्राओं पर काफी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा हैं. ट्रेनों की गति भी काफी धीमी हैं. दयनीय हैं रेलवे ट्रैक तथा बदहाल हैं डिब्बे. लोगों को काफी उम्मीद बंधी थी कि थावे -कप्तानगंज रेल खंड के आमान परिवर्तन के बाद इस खंड का आमान परिवर्तन हो जायेगा,बावजूद यह अभी तक सपना हीं हैं. थावे -कप्तानगंज रेल खंड का आमान परिवर्तन हुये वर्षोें बीत गये लेकिन इसका आमान परिवर्तन कब होगा यह यह प्रश्न बना हुआ हैं.

Next Article

Exit mobile version