नहीं मिला वेतनमान, तो होगी आर-पार की लड़ाई

महंगाई से बिगड़ रही नियोजित शिक्षकों की हालतसंवाददाता, गोपालगंजनियोजित शिक्षकों को वेतनमान नहीं मिला, तो इसका खामियाजा सरकार को भी भुगतना होगा. सोमवार को परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ रथ गोपालगंज पहुंचा. संघ के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी एवं संयोजक प्रणय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार सरकार नियोजित शिक्षकों को वेतनमान नहीं दिया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 9:02 PM

महंगाई से बिगड़ रही नियोजित शिक्षकों की हालतसंवाददाता, गोपालगंजनियोजित शिक्षकों को वेतनमान नहीं मिला, तो इसका खामियाजा सरकार को भी भुगतना होगा. सोमवार को परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ रथ गोपालगंज पहुंचा. संघ के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी एवं संयोजक प्रणय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार सरकार नियोजित शिक्षकों को वेतनमान नहीं दिया, तो सरकार को इसका खामियाजा भुगतना होगा. अन्य प्रदेशों की सरकार नियोजित शिक्षकों को वेतनमान दे रही है. उन्होंने कहा कि 2016 में जब 7 वें वेतन आयोग की सिफारिश लागू होगी, तो चतुर्थवर्गीय कर्मियों का वेतन 50-60 हजार रुपये होगा. वहीं, शिक्षकों को एक चौथाई वेतन मिलेगा. इसके कारण शिक्षकों को काफी आर्थिक तंगी से जूझना पड़ेगा. संघ के नेताओं ने कहा कि शीतकालीन सत्र में मुख्यमंत्री के समक्ष आर-पार की लड़ाई होगी. इस मौके पर जिलाध्यक्ष राकेश भारती, देव कुमार, माला त्रिपाठी, महासचिव विजय कुमार, नील मणी शाही, निलेश सिंह, दाउद अली, अशोक सिंह, प्रेम कुमार, अर्चना कुमारी, दीनानाथ साह, राहुल पटेल, हेमंत कुमार, मंटु राय, विष्णुकांत शुक्ला, राजेश प्रसाद, नीरज कुमार आदि ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version