profilePicture

बिहार की विद्वता का काशी की धरती ने किया सम्मान

स्वास्थ्य मंत्री सहित चार को किया गया सम्मानितअखिल भारतीय विद्वत परिषद ने दिया सम्मानगोपालगंज का लाल भी बढ़ाया जिला का मानफोटो-16संवाददाता, गोपालगंजमहादेव की नगरी काशी में बिहार की प्रतिभा ने परचम लहराया है. काशी की धरती ने बिहार की विद्वता को एक बार फिर सम्मानित किया है. रविवार को महादेव की नगरी में अखिल भारतीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 9:02 PM

स्वास्थ्य मंत्री सहित चार को किया गया सम्मानितअखिल भारतीय विद्वत परिषद ने दिया सम्मानगोपालगंज का लाल भी बढ़ाया जिला का मानफोटो-16संवाददाता, गोपालगंजमहादेव की नगरी काशी में बिहार की प्रतिभा ने परचम लहराया है. काशी की धरती ने बिहार की विद्वता को एक बार फिर सम्मानित किया है. रविवार को महादेव की नगरी में अखिल भारतीय विद्वत परिषद द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में एक तरफ जहां मंगलाचरण और वेद गूंज रहा था, वहीं बिहार की प्रतिभा प्रतिष्ठा और विद्वता का गुणगान भी गूंंज रहा था. विद्वानों की इस महफिल मंे गोपालगंज भी अपना नाम और यश कमाने में पीछे नहीं रहा. जिले का लाल भी पावन धरती पर मान बढ़ाया है. सम्मान समारोह में स्वास्थ्य मंत्री तथा तीन बिहारी युवाओं को उनकी प्रतिभा को सम्मानित किया गया. प्रो रामपूजन पांडेय ने जहां विद्वानों का सम्मान किया, वहीं ओमप्रकाश पांडेय, डॉ कामेश्वर उपाध्याय, जयशंकर लाल त्रिपाठी सरीखे वेदाचार्य और साहित्य हस्तियां सभा को संबोधित कर सम्मानित विद्वानों का माना बढ़ाया. अलंकरण समारोह के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति सह उत्तर प्रदेश के लोकायुक्त एनके मेहरोत्रा की गरिमामयी उपस्थिति में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह को राजनय शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया गया. गोपालगंज के अनुराग पांडेय, बोधगया के विनय तिवारी तथा मुजफ्फरपुर के मृत्युंजय राकेश को युवा प्रतिभा समान से सम्मानित किया गया.

Next Article

Exit mobile version