सिरिसियां बाजार के ग्रामीण करेंगे आंदोलन
सासामुसा. बिजली कंपनी की मनमानी व पदाधिकारियों की लापरवाही से परेशान होकर सिरिसियां बाजार के ग्रामीणों ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है. कुचायकोट प्रखंड के सिरिसियां बाजार के वार्ड सदस्य इजहार अहमद , ग्रामीण मोवीन आलम, फिरोज आलम, जस्वार अली, मो नौशाद, आरिफ अली, नाजिर हुसैन, असलम अली व सहालम अली आदि ने बताया […]
सासामुसा. बिजली कंपनी की मनमानी व पदाधिकारियों की लापरवाही से परेशान होकर सिरिसियां बाजार के ग्रामीणों ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है. कुचायकोट प्रखंड के सिरिसियां बाजार के वार्ड सदस्य इजहार अहमद , ग्रामीण मोवीन आलम, फिरोज आलम, जस्वार अली, मो नौशाद, आरिफ अली, नाजिर हुसैन, असलम अली व सहालम अली आदि ने बताया कि इस बाजार का ट्रांसफॉर्मर व तार पुराना हो गया है. तार टूट कर गिरना आम बात हो गयी है. ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज उड़ने से कई दिनों तक बिजली सप्लाइ ठप हो जाती है. इस समस्या को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है तथा आंदोलन करेंगे.