भोरे में पहली बार भिड़ेगी दो देशों की टीमें

भोरे. गोपालगंज जिले में पहली बार दो देशों के बीच फुटबॉल मैच खेला जायेगा. इस आयोजन का गवाह बनेगा भोरे प्रखंड का कोरेया खेल मैदान. कोरेया गांव में मंगलवार को ऑल इंडिया बच्चा राय उपेंद्र राय मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट कमेटी की एक बैठक की गयी, जिसकी अध्यक्षता कमेटी के मुख्य संरक्षक सह पूर्व विधायक किरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 6:02 PM

भोरे. गोपालगंज जिले में पहली बार दो देशों के बीच फुटबॉल मैच खेला जायेगा. इस आयोजन का गवाह बनेगा भोरे प्रखंड का कोरेया खेल मैदान. कोरेया गांव में मंगलवार को ऑल इंडिया बच्चा राय उपेंद्र राय मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट कमेटी की एक बैठक की गयी, जिसकी अध्यक्षता कमेटी के मुख्य संरक्षक सह पूर्व विधायक किरण राय ने की. बैठक में भारत और नेपाल के बीच मार्च में होनेवाले फुटबॉल टूर्नामेंट को लेकर चर्चा की गयी. 14 मार्च से शुरू होनेवाले इस मुकाबले को लेकर मैदान को तैयार करने पर विचार किया गया. मौके पर कमेटी के संरक्षक विद्या शुक्ल, अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार राय, राजेश कुमार राय, धीरज कुमार सिंह, मुकुल राय, अजय कुमार राय, अंकू राय, सतीश कुमार राय, प्रदुम्न राय, दीपू शाही, अलाउद्दीन, मुखिया पप्पू राय एवं रवींद्र कुमार राय मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version