एक साल बाद अपहृता बरामद
फुलवरिया. फुलवरिया के थानाध्यक्ष अजय कुमार व श्रीपुर ओपी प्रभारी चंद्रिका प्रसाद ने गुप्त सूचना के आधार पर अपहृता सीमा कुमारी को बंशीबतरहा बाजार के पूरब नौका टोला पुल पर बरामद कर लिया. बताया जाता है सीमा कुमारी क ा 17 दिसंबर, 13 को अपहरण कर लिया गया था. इसकी बरामदगी साल भर के बाद […]
फुलवरिया. फुलवरिया के थानाध्यक्ष अजय कुमार व श्रीपुर ओपी प्रभारी चंद्रिका प्रसाद ने गुप्त सूचना के आधार पर अपहृता सीमा कुमारी को बंशीबतरहा बाजार के पूरब नौका टोला पुल पर बरामद कर लिया. बताया जाता है सीमा कुमारी क ा 17 दिसंबर, 13 को अपहरण कर लिया गया था. इसकी बरामदगी साल भर के बाद मंगलवार को हो गयी. पुलिस द्वारा मेडिकल जांच के लिए उसे भेज दिया गया है.