सड़क के लिए आगजनी कर ग्रामीणों ने किया हंगामा
महुआ टोला व शेरपुर के लोग सड़क पर उतरेसड़क नहीं रहने से छात्रों को हो रही परेशानी फोटो-15-आगजनी कर हंगामा करते ग्रामीण.संवाददाता, सासामुसाशेरपुर महुआ टोले की सड़क बनवाने के लिए ग्रामीणों का आक्रोश मंगलवार को फूट पड़ा. आक्रोशित ग्रामीणों ने आगजनी कर हंगामा किया. कुचायकोट मुख्यालय से तीन किमी दूर शेरपुर महुआ टोले के बीच […]
महुआ टोला व शेरपुर के लोग सड़क पर उतरेसड़क नहीं रहने से छात्रों को हो रही परेशानी फोटो-15-आगजनी कर हंगामा करते ग्रामीण.संवाददाता, सासामुसाशेरपुर महुआ टोले की सड़क बनवाने के लिए ग्रामीणों का आक्रोश मंगलवार को फूट पड़ा. आक्रोशित ग्रामीणों ने आगजनी कर हंगामा किया. कुचायकोट मुख्यालय से तीन किमी दूर शेरपुर महुआ टोले के बीच चार किमी सड़क नहीं बनने से दर्जन भर गांवों का संपर्क भंग है. ग्रामीणों का कहना है कि एनएच 28 से होकर पोखर भिंडा तक पक्कीकरण हो गया है. महुआ टोले से होकर शेखपुर तक मात्र चार किमी तक सड़क नहीं बनी है. इससे नोनिया टोला, शेरपुर, बनकट, विंदवलिया, लक्ष्मीपुर, बलिवन सागर, बलिवन रायमल, तिवारी मटिहिनिया, सिपाया, मटि हिनिया विनोद आदि गांवों का संपर्क भंग हो गया है. आक्रोशित ग्रामीण अमित कुमार यादव, सोनू यादव, कामेश्वर पडि़त, मनीष कुमार खरवार, अगंध पंडित, साहेब खरवार, पप्पू खरवार, राहुल पंडित, सुग्रीम खरवार, नागा प्रसाद, जितेंद्र यादव, स्वारथ प्रसाद, प्रभात पंडित, कुंदन पंडित आदि ने प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यथाशीघ्र सड़क का निर्माण कार्य नहीं हुआ, तो एनएच 28 जाम करेंगे.
