अभियंता हत्याकांड में ठेकेदार गिरफ्तार
अभियंता हत्याकांड में ठेकेदार गिरफ्तारगोपालगंज. विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेले में तैनात कनीय अभियंता की हत्या के मामले में एक ठेकेदार को हाजीपुर पुलिस ने शहर से गिरफ्तार कर लिया. नगर थाना पुलिस के सहयोग से राजेंद्रनगर मुहल्ले से उसकी गिरफ्तारी की गयी है. गिरफ्तार ठेकेदार शिव शंकर सिंह बताया गया है. छापेमारी के लिए […]
अभियंता हत्याकांड में ठेकेदार गिरफ्तारगोपालगंज. विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेले में तैनात कनीय अभियंता की हत्या के मामले में एक ठेकेदार को हाजीपुर पुलिस ने शहर से गिरफ्तार कर लिया. नगर थाना पुलिस के सहयोग से राजेंद्रनगर मुहल्ले से उसकी गिरफ्तारी की गयी है. गिरफ्तार ठेकेदार शिव शंकर सिंह बताया गया है. छापेमारी के लिए आयी हाजीपुर की पुलिस टीम ने मकान में सघन तलाशी की. इस दौरान पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. नगर इंस्पेक्टर जय प्रकाश पंडित ने ठेकेदार की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि हाजीपुर के पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में छापेमारी कर यह कार्रवाई की गयी.