profilePicture

बंकीखाल में सांसद को नहीं मिला कोई पुरूष

मीरगंज. उचकागांव थाना क्षेत्र के बंकीखाल गांव में पहुंचे सांसद तथा उनका काफिला उस समय हैरत में पड़ गया जब गांव में एक भी पुरुष दिखाई नहीं दिये. जब सांसद ने इस बारे में जानकारी ली, तब उन्हें बताया गया कि हाल ही में पुलिस के द्वारा कि गयी बर्बर कार्रवाई के बाद गांव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 9:03 PM

मीरगंज. उचकागांव थाना क्षेत्र के बंकीखाल गांव में पहुंचे सांसद तथा उनका काफिला उस समय हैरत में पड़ गया जब गांव में एक भी पुरुष दिखाई नहीं दिये. जब सांसद ने इस बारे में जानकारी ली, तब उन्हें बताया गया कि हाल ही में पुलिस के द्वारा कि गयी बर्बर कार्रवाई के बाद गांव के सभी पुरुष भाग खड़े हुए हैं तथा सप्ताह बीतने के बाद भी घर लौटने का हिम्मत नहीं जुटा सके हैं. हाल के घटनाक्रम से व्यथित सांसद जनक राम घटनाक्रम पर अफसोस जताते हुए आखिरकार गांव के दोनों समुदायों की महिलाओं से मिले तथा उन्हें गांव में शांति व्यवस्था बहाल करने में मदद की अपील की. उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष मिल-जुल कर यदि आपस में मामला निबटा लेते हैं, तो वे प्रशासन से आग्रह करेंगे कि ग्रामीणों पर दर्ज किये गये मामले वापस ले लिया जाये. मौके पर युवा नेता रमन कुमार रामू, प्रखंड भाजपा अध्यक्ष प्रमोद कुमार गुप्ता, नीरज कुमार सिंह, अशोक गुप्ता महेंद्र सोनी आदि समेत कई भाजपा नेता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version