एचआइवी के लक्षण व बचाव पर हुई चर्चा

उन्मुखीकरण कार्यक्रम में जुटे कई गण्यमान्य फोटो न.6संवाददाता. गोपालगंजनेहरू युवा केंद्र, गोपालगंज के तहत एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, थावे के सभागार में आयोजित किया गया. उद्घाटन डायट की प्राचार्य उषा राय ने किया तथा अध्यक्षता जिला युवा समन्वयक स्टीफन मरांडी ने की. वहीं, मंच का संचालक सचिव मंगल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 4:02 PM

उन्मुखीकरण कार्यक्रम में जुटे कई गण्यमान्य फोटो न.6संवाददाता. गोपालगंजनेहरू युवा केंद्र, गोपालगंज के तहत एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, थावे के सभागार में आयोजित किया गया. उद्घाटन डायट की प्राचार्य उषा राय ने किया तथा अध्यक्षता जिला युवा समन्वयक स्टीफन मरांडी ने की. वहीं, मंच का संचालक सचिव मंगल पांडेय व शारदानंद तिवारी ने किया. विशिष्ट अतिथि उपमुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विमल कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आलोक कुमार, व्याख्याता गोरखनाथ यादव , जितेेंद्र कुमार, सुनील कुमार, पीसी सिंह, विभिन्न युवा मंडल, महिला मंडल, राष्ट्रीय युवा कोर तथा गण्यमान्य एवं प्रतिभागी उपस्थित थे. एचआइवी संबंधित लगाये गये उन्मुखीकरण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित विशेषज्ञों द्वारा इसके लक्षण, पहचान, जांच तथा बचाव की चर्चा की गयी एवं सरकार द्वारा दी जा रही संबंधित पीडि़तों की सहायता तथा इलाज एवं जागरूकता की भी जानकारी दी गयी. जिला युवा समन्वयक ने कौमी एकता दिवस के अवसर पर समाज में जाति, धर्म, वर्ग, संप्रदाय तथा क्षेत्र आधारित भेदभाव को समाप्त करने की अपील की.