सड़क हादसे में पॉलिटेक्निक के प्रोफेसर समेत दो घायल
घायल प्रोफेसर की हालत गंभीर, पटना हुए रेफर कुचायकोट के दउरा रामपुर एनएच 28 पर हादसा बाइक से कॉलेज जाने के दौरान हुआ हादसा फोटो न. 9संवाददाता, गोपालगंज कुचायकोट थाने के दउदा रामपुर गांव के पास एनएच-28 पर हुए सड़क हादसे में पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रोफेसर समेत दो लोग घायल हो गये. घायल अवस्था में […]
घायल प्रोफेसर की हालत गंभीर, पटना हुए रेफर कुचायकोट के दउरा रामपुर एनएच 28 पर हादसा बाइक से कॉलेज जाने के दौरान हुआ हादसा फोटो न. 9संवाददाता, गोपालगंज कुचायकोट थाने के दउदा रामपुर गांव के पास एनएच-28 पर हुए सड़क हादसे में पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रोफेसर समेत दो लोग घायल हो गये. घायल अवस्था में दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां प्रोफेसर की हालत चिकित्सकों ने गंभीर बताते हुए पटना रेफर कर दिया, जबकि कॉलेज के दूसरे कर्मचारी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. प्रोफेसर थावे थाने के थावे गांव निवासी दुर्गेश कुमार प्रसाद बताये गये हैं, जबकि दूसरे घायल कर्मचारी मीरगंज के निवासी राजीव कुमार हैं. . प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्रोफेसर तथा कर्मचारी बाइक से सिपाया स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज जा रहे थे. इसी बीच दउदा रामपुर के पास एनएच-28 पर अचानक तेज रफ्तार में आ रहे बाइक सवार से टक्कर हो गयी. इस हादसे में प्रोफेसर और कर्मचारी दोनों गंभीर रुप से घायल हो गये. आसपास के लोगों ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. उधर, हादसे के बाद बाइक सवार भाग निकला.
