गंदगी के विरुद्ध सड़क जाम करेंगे दुकानदार
जिला प्रशासन को आवेदन देकर दी आंदोलन की चेतावनी शहर के जंगलिया चौक पर 26 नवंबर को करेंगे प्रदर्शन संवाददाता, गोपालगंज शहर में गंदगी के खिलाफ अब दुकानदार आंदोलन करेंगे. आंदोलन में आम नागरिक और मुहल्लेवासी भी शामिल होंगे. व्यवसायियों ने गुरुवार को जिला प्रशासन को लिखित आवेदन देकर आंदोलन करने की चेतावनी दी है. […]
जिला प्रशासन को आवेदन देकर दी आंदोलन की चेतावनी शहर के जंगलिया चौक पर 26 नवंबर को करेंगे प्रदर्शन संवाददाता, गोपालगंज शहर में गंदगी के खिलाफ अब दुकानदार आंदोलन करेंगे. आंदोलन में आम नागरिक और मुहल्लेवासी भी शामिल होंगे. व्यवसायियों ने गुरुवार को जिला प्रशासन को लिखित आवेदन देकर आंदोलन करने की चेतावनी दी है. आगामी 26 नवंबर को शहर के जंगलिया चौक को जाम करेंगे. प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी और हंगामा करेंगे. लोगों द्वारा जिला पदाधिकारी को दिये गये आवेदन में सफाई नहीं होने के कारण आंदोलन करने की बात कही गयी है. व्यवसायियों ने आंदोलन के दौरान पूरी जवाब देह जिला प्रशासन को ठहराया है. दुकानदारों का कहना है कि शहर के चंद्रगोखुल रोड, श्याम सिनेमा पथ, जंगलिया मोड़ तथा मसजिद और मंदिर के पास नाला का पानी निरंतर सड़क पर बह रहा है. इसके कारण आम लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. आये दिन यहां सड़क दुर्घटनाएं भी हो रही हंै. इस तमाम समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर आंदोलन की रणनीति तय की गयी है. आंदोलन का नेतृत्व एएच सिद्दीकी को सौंपा गया है.