कंटेनर से 19 ऊंट जब्त, चार पशु तस्कर गिरफ्तार
गोपालगंज पुलिस ने राजस्थान से विलुप्त प्रजाति के ऊंटों की तस्करी करने का खुलासा करते हुए चार पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं, एक कंटेनर से 19 ऊंटों को बरामद किया है.
गोपालगंज. गोपालगंज पुलिस ने राजस्थान से विलुप्त प्रजाति के ऊंटों की तस्करी करने का खुलासा करते हुए चार पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं, एक कंटेनर से 19 ऊंटों को बरामद किया है. इनकी कीमत 30 लाख रुपये से अधिक बतायी जा रही है. एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर प्रशिक्षु डीएसपी संदीप कुमार की टीम ने नगर थाना क्षेत्र के अरार मोड़ के पास एनएच-27 पर कार्रवाई की है. कंटेनर से सभी ऊंटों की तस्करी कर मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था. गिरफ्तार पशु तस्करों की पहचान उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला निवासी जुनैद खान, शाहनवाज और हरियाणा के नूह मेवात के जुनैद खान और साहिल के रूप में की गयी है. गिरफ्तार किये गये पशु तस्करों से पूछताछ की गयी, तो बताया कि राजस्थान से तस्करी कर सभी ऊंटों को मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था, जहां से इन सभी ऊंटों की दूसरे शहर में सप्लाइ की जानी थी. पुलिस ने इस मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर सभी ऊंटों को फाटक में भेज दिया. एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि पशु तस्करों के विरुद्ध पुलिस का अभियान लगातार जारी है. अब तक की कार्रवाई में पुलिस ने बैकुंठपुर से पांच कंटेनर से 141 भैंस, कटेया थाना क्षेत्र में एक कंटेनर से 19 भैंस, नगर थाना क्षेत्र से एक कंटेनर से 19 भैंसों को जब्त करने के बाद मंगलवार को बड़ी संख्या में ऊंटों को बरामद किया है. मवेशी तस्करों की कंटेनर बलथरी स्थित चेकपोस्ट से पार कैसे हो गया, चेकपोस्ट पर क्यों नहीं पकड़ा गया, इस बिंदु पर भी जांच शुरू की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है