पुलिस के हत्थे चढ़े तीन चोर
चोरी किये गये मोबाइल व केबल बरामद फोटो न. 4 संवाददाता, सिधवलिया सिधवलिया थाने की पुलिस ने छापेमारी कर तीन चोर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चोरों के पास से चोरी के सामान बरामद किये गये. केबल और सेलफोन भी पुलिस के हाथ लगे हैं. सिधवलिया पुलिस को गिरफ्तारी से बड़ी सफलता हाथ लगी है. […]
चोरी किये गये मोबाइल व केबल बरामद फोटो न. 4 संवाददाता, सिधवलिया सिधवलिया थाने की पुलिस ने छापेमारी कर तीन चोर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चोरों के पास से चोरी के सामान बरामद किये गये. केबल और सेलफोन भी पुलिस के हाथ लगे हैं. सिधवलिया पुलिस को गिरफ्तारी से बड़ी सफलता हाथ लगी है. गिरफ्तार युवकों में मनोज साह तथा मुन्ना महतो सिधवलिया बाजार के रहनेवाले हैं, जबकि दीपक पटेल भोरे थाना क्षेत्र के महरादेउर गांव का निवासी बताया जाता है. पुलिस इन तीनों चोरों से पूछताछ कर रही है. थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि सिधवलिया बाजार में बुधवार की देर रात रिलायंस टावर का केबल चोरी करने की सूचना मिली. सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच छापेमारी करने में जुट गयी. छापेमारी के दौरान मुन्ना महतो और मनोज महतो को चोरी की सामान के साथ गिरफ्तार किया गया. जबकि सिधवलिया बाजार में ही असगर अली की मोबाइल दुकान में चोरी करते दीपक पटेल को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों युवकों ने पूछताछ के दौरान कई चोरी कांड में शामिल होने की बात स्वीकार की है. बरौली में दो सप्ताह पूर्व हुए आधा दर्जनों की चोरी के मामले में भी पूछताछ की जा रही है.