नहीं मिल रहा विद्यालय का प्रभार असंपादित
जनता दरबार में 153 मामलों की हुई सुनवाईअपर समाहर्ता ने सुनी फरियादियों की पीड़ाजांच के लिये अधिकारियों का सौंपी गयी जिम्मेवारीफोटो-20संवाददाता. गोपालगंजहुजूर! नहीं मिल रहा विद्यालय का प्रभार. अपर समाहर्ता के जनता दरबार में पहुंचे फरियादी मांझा अंचल के प्रधानाध्यापक सुमन प्रसाद सिंहा ने कहा कि विद्यालय का संपूर्ण प्रभार मुझे नहीं मिल रहा है. […]
जनता दरबार में 153 मामलों की हुई सुनवाईअपर समाहर्ता ने सुनी फरियादियों की पीड़ाजांच के लिये अधिकारियों का सौंपी गयी जिम्मेवारीफोटो-20संवाददाता. गोपालगंजहुजूर! नहीं मिल रहा विद्यालय का प्रभार. अपर समाहर्ता के जनता दरबार में पहुंचे फरियादी मांझा अंचल के प्रधानाध्यापक सुमन प्रसाद सिंहा ने कहा कि विद्यालय का संपूर्ण प्रभार मुझे नहीं मिल रहा है. जिसके कारण विद्यालय के संचालन में परेशानी हो रही है. जिस मामले की जांच जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया. और उन्हें निर्देश दिया गया की इस मामले मे कार्रवाई करते हुए निदान किया जाये. वहीं मांझा के विशुनपुरा गांव की सरस्वती देवी ने इंदिरा आवास नहीं दिये जाने पर जबकि सुगांती देवी के द्वारा फर्जी खाता खोलकर राशि निकासी किये जाने की शिकायत की. जनता दरबार मे अतिक्रमण, मानदेय भुगतान, राशन किराशन सहित कई प्रकार की मामलों की सुनवाई किया गया. इस मौके पर अपर समाहर्ता हेमंत नाथ देव, डीपीओ सतीश चंद्र श्रीवास्तव, वरीय उपसमाहर्ता राधा कांत, शंकर शरण, आदित्य कुमार पियूष सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.