बैंक से पकड़ा गया दलाल
सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड के बलिवन सागर स्थित उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में गुरुवार को पुलिस टीम ने छापेमारी की. इसमें बैंक परिसर से एक दलाल को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गये दलाल के पास भारी मात्रा में केसीसी का पासबुक समेत कई आपत्ति जनक कागजात बरामद किया गया है. एसपी अनिल कुमार सिंह ने […]
सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड के बलिवन सागर स्थित उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में गुरुवार को पुलिस टीम ने छापेमारी की. इसमें बैंक परिसर से एक दलाल को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गये दलाल के पास भारी मात्रा में केसीसी का पासबुक समेत कई आपत्ति जनक कागजात बरामद किया गया है. एसपी अनिल कुमार सिंह ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की. बैंक मैनेजर की भूमिका की भी जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि केसीसी में दस -दस हजार रुपये की रिश्वत बिचौलियों के द्वारा लेकर लोन पास कराये जाने की शिकायत मिल रही थी. इस बीच विशम्भरपुर के थानाध्यक्ष राम अयोध्या पासवान ने उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की बलिवन शाखा में अपना जाल बिछा रखा था. इस बीच बैंक का प्रमुख दलाल बिंदवलिया गांव के निवासी लाल बाबू मिश्र बाइक से पहुंचा और डिक्की से पासबुक व कागज निकाल कर बैंक में जैसे ही जाना चाहा. कि पुलिस पहुंच गयी. पुलिस को देख वह भागने लगा. उसे दौड़ा कर पुलिस ने पकड़ा. उसकी डिक्की से दर्जनों पासबुक और बैंक के कागजात बरामद किया गया है.