एक मतदाता का एक ही सूची में होगा नाम

गोपालगंज विधानसभा की वोटर लिस्ट हुआ फोटोयुक्त संवाददाता, गोपालगंज थावे प्रखंड में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा के बाद एसडीओ रेयाज अहमद खां ने बताया कि गोपालगंज 101 विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची पूरी तरह से फोटोयुक्त कर ली गयी हैं. जिले में पहला विधानसभा है जहां शत प्रतिशत फोटो युक्त मतदाता सूची बनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 8:02 PM

गोपालगंज विधानसभा की वोटर लिस्ट हुआ फोटोयुक्त संवाददाता, गोपालगंज थावे प्रखंड में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा के बाद एसडीओ रेयाज अहमद खां ने बताया कि गोपालगंज 101 विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची पूरी तरह से फोटोयुक्त कर ली गयी हैं. जिले में पहला विधानसभा है जहां शत प्रतिशत फोटो युक्त मतदाता सूची बनी है. एसडीओ ने निर्देश दिया गया कि वैसे मतदाता जिनका नाम दो जगह दो मतदाता सूची में हैं. उन मतदाताओं की समीक्षा कर एक का नाम को हटा कर महिलाओं को अधिक से अधिक मतदाता बनाने पर जोर दिया. उन्होंने बताया कि हर बीएलओ को निर्देश दिया गया है कि वे अपने मतदान केंद्र पर 20 – 20 महिलाओं को निश्चित तौर पर मतदाता बनायें. 30 नवंबर तक नाम जोड़ने के लिए आवेदन अधिक से अधिक लेने का निर्देश उन्होंने दिया. साथ ही एक दिसंबर को प्रारूप प्रकाशन के लिए आये हुए फॉर्म को दर्ज कराने का निर्देश दिया.