अधिकारियों को लगी फटकार

बागबानी मिशन की हुई समीक्षा कई वर्षों से नहीं हो सका काम संवाददाता. गोपालगंज कृषि विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम कृष्ण मोहन ने बागबानी मिशन में काम नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को फटकार लगायी. डीएम ने पिछले दो-तीन वर्षों से इस योजना के ठप रहने की कारण भी जाना. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 8:02 PM

बागबानी मिशन की हुई समीक्षा कई वर्षों से नहीं हो सका काम संवाददाता. गोपालगंज कृषि विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम कृष्ण मोहन ने बागबानी मिशन में काम नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को फटकार लगायी. डीएम ने पिछले दो-तीन वर्षों से इस योजना के ठप रहने की कारण भी जाना. इसके साथ ही जिले में चल रहे बीज वितरण कार्य की समीक्षा की. पंचायतवार जानकारी भी मांगी. उन्नत किस्म की बीज को लेकर डीएम ने किन -किन किसानों को दिया गया. इसका सूची तलब किया, ताकि इसका सत्यापन अपने स्तर से करायी जा सके. कृषि खाद्य सुरक्षा योजना की गहन समीक्षा के दौरान उर्वरक की कमी पर भी चिंता जतायी गयी. साथ ही इफको को निर्देश दिया गया कि अधिक से अधिक उर्वरक की आपूर्ति कराने की व्यवस्था करे. रबी की बोआई को लेकर किसानों को यह प्रेरित किया जाये कि वे अधिक से अधिक जैविक खाद्य का उपयोग करें. ताकि उर्वरक की संकट से निबटा जा सके. इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी डॉ रवींद्र सिंह, आत्मा के पीडी भूपेंद्र ू मणि त्रिपाठी समेत कृषि से जुड़े सभी अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version