गांवों को गंदगी मुक्त बनायेंगे प्रेरक
बैठक कर ग्रामीणों को जागरूक करेंगेशौचालयों के प्रयोग का महत्व समझायेंगेसंवाददाता, गोपालगंजगांवों को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए एक प्रेरक तैनात होंगे. स्वच्छ भारत मिशन के तहत ब्लॉक स्तर पर तैनात होनेवाले ये प्रेरक गांवों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने और लोगों को प्रेरित करने की जिम्मेवारी भी संभालेंगे. उनकी तैनाती मानदेय […]
बैठक कर ग्रामीणों को जागरूक करेंगेशौचालयों के प्रयोग का महत्व समझायेंगेसंवाददाता, गोपालगंजगांवों को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए एक प्रेरक तैनात होंगे. स्वच्छ भारत मिशन के तहत ब्लॉक स्तर पर तैनात होनेवाले ये प्रेरक गांवों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने और लोगों को प्रेरित करने की जिम्मेवारी भी संभालेंगे. उनकी तैनाती मानदेय आधारित होगी. ऐसे प्रेरकों की नियुक्ति के लिए जिला पंचायती राज विभाग को पत्र लिखा गया है. जानकारी के मुताबिक, प्रेरक को प्रति माह पांच हजार रुपये मानदेय मिलेगा. प्रेरक को पूरे दिन गांव में भ्रमण करना होगा और रात में रु क कर बैठक आयोजित कर ग्रामीणों को जागरूक करना होगा. खासतौर से शौचालयों के प्रयोग का महत्व समझाना होगा. उनका भ्रमण कम-से-कम आठ घंटे होना जरूरी होगा. इससे अवधि के भ्रमण को आधा दिन की सेवा मानी जायेगी और गतिशीलता भत्ते के रूप में 50 फीसदी भुगतान होगा. तैनाती में ऐसे स्नातक युवकों को वरीयता दी जायेगी, जो स्वच्छता के क्षेत्र में दो वर्षों का अनुभव रखते होंगे. उनका चयन वाह्य स्रोत (आउट सोर्सिंग) से जिला स्वच्छता समिति करेगी.प्रेरकों के यह होंगे कार्यपंचायतों में शौचालयों के प्रयोग के लिए जागरूक करनापंचायतों में स्वच्छता दूतों, ग्राम प्रेरकों को सक्रिय करना गांव भ्रमण के समय स्वच्छता दूत के साथ शौचालय निर्माण-प्रयोग की जानकारी देनाप्रशिक्षण आदि के संचालन में जिला स्वच्छता समिति को सहयोग प्रदान करनाखुले में शौच मुक्त करने की कार्ययोजना बनाने में ग्राम पंचायतों का सहयोग करनाबननेवाले शौचालयों की सूची संकलित कर जिला मुख्यालय भेजना और सत्यापन करना