मतदाता सूची में नाम जोड़ने को लेकर निकाली रैली
गोपालगंज. विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अंतर्गत संचालित स्वीप अभियान के तहत 18 वर्ष के मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के उद्देश्य से प्रखंड परिसर में जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में वीएम स्कूल के छात्र-छात्राएं, शिक्षक, साक्षरता, कर्मी, एनवाइके आदि के कर्मी शामिल थे. यह रैली प्रखंड परिसर से शुरू होकर घोष मोड़ […]
गोपालगंज. विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अंतर्गत संचालित स्वीप अभियान के तहत 18 वर्ष के मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के उद्देश्य से प्रखंड परिसर में जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में वीएम स्कूल के छात्र-छात्राएं, शिक्षक, साक्षरता, कर्मी, एनवाइके आदि के कर्मी शामिल थे. यह रैली प्रखंड परिसर से शुरू होकर घोष मोड़ होती हुई समाहरणालय परिसर पहुंची. रैली में प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी भी शामिल थे.इधर, थावे में मतदाता सूची में नाम जोड़ने को लेकर निकाली गयी रैली का नेतृत्व बीइओ धर्मेंद्र कुमार सिंह ने किया. इसमें मुखीराम उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. रैली मुखीराम उच्च विद्यालय से निकल कर प्रखंड मुख्यालय, दुर्गा मंदिर बस स्टैंड आदि स्थानों से गुजरी. बीइओ ने कहा कि एक जनवरी, 2015 को नाम जोड़ने के लिए अर्हता मानी गयी है. बीडीओ ने प्रारू प 6, 7 तथा 8 की भी जानकारी दी. मौके पर केआरपी शैल कुमारी, प्रखंड समन्वयक सत्येंद्र राम, मो अली शेर, अनिरूद प्रसाद श्रीवास्तव, अखिलेश्ववर मिश्र, मुश्ताक तथा साक्षर भारत से संबंधित प्रेरक आदि मौजूद थे.