जमीन विवाद में किया जानलेवा हमला
भाई – बहन की हालत नाजुक, रेफर पिता व पुत्र भी सदर अस्पताल में भरती फाटो न 20 – मारपीट में घायल महिला का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज.संवाददाता, गोपालगंज थावे थाना क्षेत्र के लक्षवार गांव में जमीन को लेकर प्लानिंग के तहत गरीब परिवार पर जानलेवा हमला कर बेरहमी से पीटा गया. परिजन […]
भाई – बहन की हालत नाजुक, रेफर पिता व पुत्र भी सदर अस्पताल में भरती फाटो न 20 – मारपीट में घायल महिला का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज.संवाददाता, गोपालगंज थावे थाना क्षेत्र के लक्षवार गांव में जमीन को लेकर प्लानिंग के तहत गरीब परिवार पर जानलेवा हमला कर बेरहमी से पीटा गया. परिजन हमलावरों से जान की भीख मांगते रहे, लेकिन उन पर लात और घूंसे की बारिश होती रही. इस घटना में भाई -बहन की हालत जहां गंभीर है, वहीं पिता और पुत्र को भी सदर अस्पताल में भी भरती कराया गया है. इनकी भी स्थिति नाजुक बनी हुई है. शनिवार की शाम थावे थाना क्षेत्र के लक्षवार में जमीन को लेकर ग्यासुद्दीन अंसारी के घर पर हमला किया गया. इस हमले में उसकी पुत्री 16 वर्षीया मैन तारा तथा 14 साल के कलामुद्दीन की जम कर पिटाई की गयी. उनके उसके बड़े भाई कलामुद्दीन तथा कमामुद्दीन की भी बेरहमी से पिटाई की गयी है. घायलों को गंभीर स्थिति में आसपास के लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मैन तरा तथा कलामुद्दीन की स्थिति नाजुक देख गोरखपुर रेफर कर दिया है.