वर्षों से इश्क कर युवती को बनाया मां

बरौली में पिता-पुत्र गिरफ्तारसदर अस्पताल में बच्चे को दिलाया जन्म अस्पताल में बच्चा छोड़ कर युवती को लेकर भागा सीजेएम कोर्ट में जब युवती ने पीड़ा सुनाई, तो हुई जांच संवाददाता, बरौली मोबाइल की मिस्ड कॉल से इश्क हुआ. बाद में यह परिचय इश्क में बदल गया. थोड़ी ही दिन बाद दोनों एक दूसरे के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 8:02 PM

बरौली में पिता-पुत्र गिरफ्तारसदर अस्पताल में बच्चे को दिलाया जन्म अस्पताल में बच्चा छोड़ कर युवती को लेकर भागा सीजेएम कोर्ट में जब युवती ने पीड़ा सुनाई, तो हुई जांच संवाददाता, बरौली मोबाइल की मिस्ड कॉल से इश्क हुआ. बाद में यह परिचय इश्क में बदल गया. थोड़ी ही दिन बाद दोनों एक दूसरे के हमसफर बनने के लिए बेकरार हो गये. प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों के बीच वर्षों तक संबंध भी कायम हो गये. युवती जब गर्भवती हो गयी, तो उसके आशिक ने उससे पीछा छुड़ाना शुरू कर दिया. युवती जब शादी का दबाव बनाने लगी, तो उसने झांसा देकर रखा. नौ जनवरी, 2014 को उसने सदर अस्पताल में बच्चे का जन्म दिया. आशिक दबाव देकर युवती को उसके बच्चे को छोड़ कर साथ लेकर भाग निकला. बाद में सदर अस्पताल के शौचालय के पास बच्चा मृत पाया गया. अब इस कहानी में नया मोड़ आ गया है. बरौली पुलिस ने माधोपुर उच्च विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक शंभु प्रसाद कैलाश तथा उसके पुत्र भृ्रगुनाथ प्रसाद को उसके घर पचरुखिया पिपरा से छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. दरअसल पचरूखिया पीपरा गांव की रहनेवाली पीडि़ता की जिंदगी को जब उसके आशिक ने नरक बना दिया, तो उसने 24 जनवरी को सीजेएम के कोर्ट में पहुंच कर अपना बयान दर्ज कराते हुए आपबीती सुनायी. पीडि़ता ने आरोप लगाया कि भृगुनाथ ने शादी करने की बात कहते हुए उसकी जिंदगी के साथ खेला है. बाद में उसके पिता शंभु प्रसाद कैलाश ने मिल कर उससे शादी करने से इनकार कर दिया. इस पर कोर्ट ने गंभीरता से लेते हुए पुलिस को कार्रवाई का आदेश दिया था. इस बीच मुखबीरों से मिली सूचना पर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने प्रेमी व उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया.

Next Article

Exit mobile version