जागो गोपालगंज रैली पर घमसान शुरू
गोपालगंज. शहर के मिंज स्टेडियम में जिला परिषद के अध्यक्ष रहे ओमप्रकाश सिंह के द्वारा आयोजित जागो गोपालगंज रैली में शामिल जदयू के कई कार्यकर्ताओं को लेकर घमसान शुरू हो गया है. नगर जदयू ने पाटी के निष्कासन को गलत बताते हुए मोरचा खोल दिया है. जदयू के नगर अध्यक्ष सचिन कुमार सिंह ने कहा […]
गोपालगंज. शहर के मिंज स्टेडियम में जिला परिषद के अध्यक्ष रहे ओमप्रकाश सिंह के द्वारा आयोजित जागो गोपालगंज रैली में शामिल जदयू के कई कार्यकर्ताओं को लेकर घमसान शुरू हो गया है. नगर जदयू ने पाटी के निष्कासन को गलत बताते हुए मोरचा खोल दिया है. जदयू के नगर अध्यक्ष सचिन कुमार सिंह ने कहा है कि जागो गोपालगंज रैली में जदयू के कई जिलास्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे. किन-किन को पार्टी से निकाला जायेगा. यह रैली किसानों की जन समस्याओं को लेकर थी. इसे पार्टी से जोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण है.