बीएचयू में उपद्रव में गोपालगंज के भी छात्र घायल
गोपालगंज. वाराणसी के बीएचयू में छात्र संघ के चुनाव को लेकर हुई हिंसक झड़प के दौरान पुलिस की लाठी के शिकार गोपालगंज के भी कई छात्र हुए हैं. मीरगंज के रहनेवाले आशीष तिवारी को ज्यादा चोट आने पर उन्हें सरसुंदर लाल मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भरती कराया गया है. हालांकि निशांत तिवारी समेत […]
गोपालगंज. वाराणसी के बीएचयू में छात्र संघ के चुनाव को लेकर हुई हिंसक झड़प के दौरान पुलिस की लाठी के शिकार गोपालगंज के भी कई छात्र हुए हैं. मीरगंज के रहनेवाले आशीष तिवारी को ज्यादा चोट आने पर उन्हें सरसुंदर लाल मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भरती कराया गया है. हालांकि निशांत तिवारी समेत एक दर्जन युवक पुलिस की लाठी खाकर भागने में सफल रहे हंै. वाराणसी में रह कर बीएचयू में पढ़नेवाले जिले के तीन दर्जन से अधिक छात्रों के परिजन परेशान हैं. वे पल- पल अपने परिजनों के संपर्क में हैं. कई परिजनों ने तो छात्रों को हॉस्टल छोड़ कर घर आ जाने को कहा है. बीएचयू में स्थिति अब भी भयावह बनी है.