भठवा में लगी आग में दलित का घर राख
आग लगने की खबर पर नहीं पहुंच पायी थी दमकल की गाड़ी इलाके के लोग आग को बुझाने में लगे रहे फोटो न 22 संवाददाता , सासामुसा कुचायकोट थाना क्षेत्र के भठवा मोड़ के समीप दलित की घर में अचानक लगी आग से लाखों की संपत्ति जल गयी. पूरी गृहस्थी पल भर में जल कर […]
आग लगने की खबर पर नहीं पहुंच पायी थी दमकल की गाड़ी इलाके के लोग आग को बुझाने में लगे रहे फोटो न 22 संवाददाता , सासामुसा कुचायकोट थाना क्षेत्र के भठवा मोड़ के समीप दलित की घर में अचानक लगी आग से लाखों की संपत्ति जल गयी. पूरी गृहस्थी पल भर में जल कर राख हो गयी. आग लगते ही घटना की सूचना दमकल को दी गयी. दमकल की गाड़ी समाचार लिखे जाने तक नहीं पहुंच सकी थी. इलाके के सैकड़ों की संख्या में लोग आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत कर रहे थे. शनिवार की देर शाम 6.30 बजे भठवा मोड़ स्थित गांव के दानी राम के घर में खना बनाने वक्त अचानक आग लग गयी. हालांकि इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इस घटना में लाखों की संपत्ति जलने की सूचना है.