विद्यालय से शिक्षिकाएं गायब, मुखिया ने काटा हाजिरी
मीरगंज. रविवार को छाप पंचायत के राजकीय प्राथमिक मकतब में शिक्षिकाओं के उपस्थित न रहने पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीणों का कहना था कि विद्यालय में शिक्षिकाओं के नियमित न आने से बच्चे घूमते रहते हैं तथा सामने सड़क होने के कारण कोई हादसा कभी भी हो सकता है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत […]
मीरगंज. रविवार को छाप पंचायत के राजकीय प्राथमिक मकतब में शिक्षिकाओं के उपस्थित न रहने पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीणों का कहना था कि विद्यालय में शिक्षिकाओं के नियमित न आने से बच्चे घूमते रहते हैं तथा सामने सड़क होने के कारण कोई हादसा कभी भी हो सकता है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से भी की. मौके पर उपस्थित स्थानीय मुखिया राजकिशोर सिंह ने नहीं आनेवाली शिक्षिकाओं की हाजिरी काट दी तथा चेतावनी दी कि अगर शिक्षक नहीं सुधरेंगे, तो आगे कार्रवाई की जायेगी. जांच के बाद मुखिया ने पाया कि अपीलीय प्राधिकार के द्वारा छह माह पूर्व हटायी जा चुकी शिक्षिका निर्मला देवी की लगातार हाजिरी बनायी जा रही है. वहीं, शबाना अरसी भी विद्यालय से बिना सूचना के गायब थीं.