गिरा तापमान, और बढ़ेगी ठंड
गोपालगंज. सीजन में पहली बार सोमवार को जिले का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से नीचे (9.6) रहा. यह औसत से 4 डिसे कम है. अधिकतम तापमान भी घट कर 27 डिसे पर आ गया. यह औसत से 2 डिसे कम है. अधिकतम तापमान 10 दिनों से लगातार 30 डिसे के नीचे चल रहा है. […]
गोपालगंज. सीजन में पहली बार सोमवार को जिले का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से नीचे (9.6) रहा. यह औसत से 4 डिसे कम है. अधिकतम तापमान भी घट कर 27 डिसे पर आ गया. यह औसत से 2 डिसे कम है. अधिकतम तापमान 10 दिनों से लगातार 30 डिसे के नीचे चल रहा है. दोनों के कम होने के साथ मैदानी इलाके में ठंड का असर बढ़ेगा. मौसम विभाग ने भी इसकी पुष्टि की है. विभाग ने मौसम के बारे में 29 नवंबर तक के लिए जो पूर्वानुमान जताया है उसके अनुसार न्यूनतम तापमान 8-10 और अधिकतम 26-27 डिसे के बीच रहेगा. सुबह-शाम हल्की धुंध को छोड़ मौसम साफ रहेगा. इस सीजन में मौसम को कुप्रभावित करनेवाला पश्चिमी विक्षोभ 25 नवंबर को पश्चिमोत्तर भारत और उससे लगे मैदानी इलाकों में सक्रिय होगा. समय के लिहाज से मौसम बिल्कुल सामान्य है.