माओवादी हमले के बाद ठप हुआ पुल निर्माण कार्य
बढ़ गयीं लोगों की मुश्किलेंफोटो न.-7संवाददाता, बैकुंठपुरबंगराघाट में रविवार की रात माओवादी हमले के बाद एसपी सिपला कंपनी का निर्माण कार्य ठप हो गया है. प्लांट से लेकर कार्य स्थल तक काम बंद है. कंपनी का काम नदी के उस पार बंगरा की तरफ से चल रहा था. निर्माण कार्य ठप होने से अब उम्मीद […]
बढ़ गयीं लोगों की मुश्किलेंफोटो न.-7संवाददाता, बैकुंठपुरबंगराघाट में रविवार की रात माओवादी हमले के बाद एसपी सिपला कंपनी का निर्माण कार्य ठप हो गया है. प्लांट से लेकर कार्य स्थल तक काम बंद है. कंपनी का काम नदी के उस पार बंगरा की तरफ से चल रहा था. निर्माण कार्य ठप होने से अब उम्मीद भी यहां से टूटने लगी है. इलाके के लोग दबी जुबान से कह रहे हैं कि आखिर माओवादी विकास में बाधक क्यों बन रहे हैं. उनके इस कार्य से लाखों लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. उनका एक मात्र उद्देश्य करोड़ों की रंगदारी वसूलना है. हमले से अब विकास पर ग्रहण लग चुका है.