प्रोत्साहन. प्रतिभा को आज दी जायेगी प्रोत्साहन राशि
मैट्रिक प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण एससी/एसटी छात्रा होंगे लाभान्वितएसएस बालिका उच्च विद्यालय में लगेगा वितरण कैंपजिले के 532 प्रतिभावान होंगे लाभान्वित संवाददाता, गोपालगंजजिले के छात्र-छात्राओं को नयी उड़ान करने के लिए उन्हें प्रोत्साहन रूपी पंख से जोड़ा जायेगा. समाज में दबे-कुचले या आर्थिक कमजोर उन छात्रों को प्रोत्साहित किया जाना है, जो एससी या एसटी […]
मैट्रिक प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण एससी/एसटी छात्रा होंगे लाभान्वितएसएस बालिका उच्च विद्यालय में लगेगा वितरण कैंपजिले के 532 प्रतिभावान होंगे लाभान्वित संवाददाता, गोपालगंजजिले के छात्र-छात्राओं को नयी उड़ान करने के लिए उन्हें प्रोत्साहन रूपी पंख से जोड़ा जायेगा. समाज में दबे-कुचले या आर्थिक कमजोर उन छात्रों को प्रोत्साहित किया जाना है, जो एससी या एसटी वर्ग से आते हैं तथा इस वर्ष हुए मैट्रिक परीक्षा में प्रथम स्थान लाया है. मंगलवार से शहर के एसएस बालिका उच्च विद्यालय में कैंप लगा कर छात्र-छात्राओं के बीच राशि का वितरण किया जायेगा. इस वर्ग से जिले में कुल 532 छात्र-छात्राएं मैट्रिक परीक्षा में इस बार प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. इन सभी के बीच राशि का वितरण होना है. वितरण कार्य 29 नवंबर तक चलेगा. छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग काउंटर की व्यवस्था की गयी है. जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि कैंप दिवस में जिले के किसी क्षेत्र के लड़के-लड़कियां आकर अपनी प्रोत्साहन राशि ले सकते हैं. राशि वितरण के लिए दो प्रखंड कल्याण पदाधिकारी वहां तैनात रहेंगे. वहां मैं स्वयं रहूंगा छात्रों को किसी भी तरह की असुविधा न हो इसका ध्यान रखा जायेगा.डीएम करेंगे उद्घाटनप्रोत्साहन राशि वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम कृष्ण मोहन करेंगे. भीमराव आंबेडकर आवासीय उच्च विद्यालय, हथुआ के 24 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें 18 छात्र प्रथम आये थे. इन छात्रों को डीएम के हाथों प्रोत्साहन राशि का चेक दिया जायेगा.