गोपेश्वर कॉलेज में बनेगा एससी हॉस्टल
सीओ ने कॉलेज में जाकर किया भूमि का चयनहॉस्टल बनने से दलित परिवार के छात्रों को मिलेगी सहूलियतसंवाददाता, हथुआगोपेश्वर कॉलेज में एससी-एसटी हॉस्टल बनेगा. इसको लेकर कॉलेज में ब्याज कॉमन रूम से सटी पश्चिम भूमि का चयन किया गया है. सरकार के निर्देश पर सोमवार की सुबह हथुआ के सीओ दिव्य राज गणेश, सीआइ सुरेश […]
सीओ ने कॉलेज में जाकर किया भूमि का चयनहॉस्टल बनने से दलित परिवार के छात्रों को मिलेगी सहूलियतसंवाददाता, हथुआगोपेश्वर कॉलेज में एससी-एसटी हॉस्टल बनेगा. इसको लेकर कॉलेज में ब्याज कॉमन रूम से सटी पश्चिम भूमि का चयन किया गया है. सरकार के निर्देश पर सोमवार की सुबह हथुआ के सीओ दिव्य राज गणेश, सीआइ सुरेश प्रसाद ने कॉलेज में जाकर भूमि का निरीक्षण किया. इस दौरान सीओ ने बताया कि ब्याज कॉमन रूम से सटे खाली 22 डिसमिल भूमि का चयन किया गया है. इसके लिए भूमि की चयन रिपोर्ट जिला मुख्यालय में भेजी जायेगी. साथ ही हॉस्टल के निर्माण के लिए आगे की कार्रवाई की जायेगी. बताते चलंे कि हॉस्टल के निर्माण से दलित परिवार के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने में सहूलियत मिलेगी. साथ ही इसके पूर्व एसडीओ कृष्ण मोहन प्रसाद ने भी हॉस्टल के लिए भूमि का निरीक्षण किया था. मौके पर हथुआ कॉलेज के प्रधान सहायक मोतीलाल प्रसाद, दारोगा सुबोध कुमार आदि थे.
