नारेबाजी. अंचलाधिकारी की कार्यशैली पर फूटा आक्रोश

हंगामा से मची रही अफरा-तफरीप्रखंड मुख्यालय में बाढ़पीडि़तों ने किया हंगामाफोटो-19-हंगामा करते बाढ़पीडि़तसंवाददाता, गोपालगंजसदर प्रखंड मुख्यालय में बाढ़पीडि़तों के हंगामे से सोमवार को अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. हुआ यूं कि प्रखंड की रामपुर टेंगराही पंचायत के सैकड़ों बाढ़पीडि़त राहत सामग्री की मांग पिछले कई महीनों से कर रहे थे. अंचलाधिकारी द्वारा राहत सामग्री मुहैया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 8:02 PM

हंगामा से मची रही अफरा-तफरीप्रखंड मुख्यालय में बाढ़पीडि़तों ने किया हंगामाफोटो-19-हंगामा करते बाढ़पीडि़तसंवाददाता, गोपालगंजसदर प्रखंड मुख्यालय में बाढ़पीडि़तों के हंगामे से सोमवार को अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. हुआ यूं कि प्रखंड की रामपुर टेंगराही पंचायत के सैकड़ों बाढ़पीडि़त राहत सामग्री की मांग पिछले कई महीनों से कर रहे थे. अंचलाधिकारी द्वारा राहत सामग्री मुहैया करा दिये जाने का आश्वासन दिया जा रहा था. कभी साहब से मुलाकात नहीं होती, तो कभी साहब आवश्यक कामों में लगे रहते थे. सोमवार को पीडि़त परिवारों को राहत सामग्री देने के लिए बुलाया गया था. पीडि़त जब राहत सामग्री लेने प्रखंड मुख्यालय पहुंचे, तो राहत सामग्री नहीं मिली. फिर राहत सामग्री के लिए दूसरे दिन में आने का निर्देश मिलते ही बाढ़पीडि़त उग्र हो गये और प्रखंड मुख्यालय में हंगामा करने लगे. इस दौरान प्रखंड मुख्यालय मंे अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. पीडि़त घंटों प्रशासन के बीच नारेबाजी करते रहे. इसमें मुख्य रूप से अजित राय, शारदा नंद मिश्र, कालीचरण यादव, कृपा मुसहर, नरसिंग साह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version