संस्कार लाएं, इंसानियत बचाएं
-इनसाननियत बचाओ जन जागरण अभियान ने की बैठक – गरीबों को आर्थिक सहायता करने का निर्णय- गरीब बिटिया के विवाह में समिति पहुंचायेगी मददसंवाददाता, गोपालगंज आज पर्यावरण बचाओ, गांव बचाओ, बचपन बचाओ जैसे कार्यक्रम राज्य में चल रहे हैं, जो सभी मानव के लिए है. लेकिन, यदि इनसानियत नहीं बची, तो पर्यावरण और गंगा बचाने […]
-इनसाननियत बचाओ जन जागरण अभियान ने की बैठक – गरीबों को आर्थिक सहायता करने का निर्णय- गरीब बिटिया के विवाह में समिति पहुंचायेगी मददसंवाददाता, गोपालगंज आज पर्यावरण बचाओ, गांव बचाओ, बचपन बचाओ जैसे कार्यक्रम राज्य में चल रहे हैं, जो सभी मानव के लिए है. लेकिन, यदि इनसानियत नहीं बची, तो पर्यावरण और गंगा बचाने से क्या फायदा है. ऐसे में आवश्यकता है इन कार्यों के साथ सबसे पहले हम बच्चों में संस्कार लाये तथा इनसानियत को बचाये और इसके लिए माता – पिता गुरु, बड़े, बुजुर्गों का सम्मान करे और अपने बच्चे बच्चियों में भी आदत डालें. ये बातें राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त पूर्व प्रधानाचार्य एवं पेंशनर समाज के अध्यक्ष दीनानाथ तिवारी ने कहीं. वे इनसानियत बचाओ जन जागरण अभियान समिति पंचायतस्तरीय कार्यक्रम में अध्यक्षीय भाषण से संबोधित कर रहे थे. समिति की योजना को बताते हुए समिति के संस्थापक शंभु सिंह ने कहा कि समिति माता-पिता, गुरु एवं वृद्ध लोगों की सेवा के लिए जहां कटिबद्ध है, वहीं पिछड़े लोगों की बच्चियों का सामूहिक विवाह, दुर्घटना में घायल एवं मृत गरीब लोगों के दाह-संस्कार में आर्थिक मदद का कार्य करेगी. इसके लिए प्रत्येक पंचायत में एक समिति एवं कोष का गठन किया जायेगा. श्री सिंह ने जिला कोष में 21 हजार रुपये दिये तथा कोष में दान देने का आह्वान किया. इस मौके पर बंदेमातरम जागरण परिषद के अध्यक्ष उपेंद्र नाथ उपाध्याय, जिला सदस्य लखन तिवारी, सेवानिवृत्त शिक्षक श्रीनिवास सिंह, शेषनाथ तिवारी, विजय सिंह, प्रो जनार्दन सिंह, पूर्व मुखिया राजदेव सिंह, युगल किशोर पावन, गायक चौधरी आदि ने अपने -अपने विचार व्यक्त किये. मंच संचालन अवकाश प्राप्त शिक्षक रामाशंकर कुंवर ने किया.