एमडीएम में अनियमितता बरदाश्त नहीं : एमडीएम प्रभारी
गोपालगंज : जिले के किसी भी विद्यालय में एमडीएम में अनियमितता किसी भी हालत में बरदाश्त नहीं की जायेगी. यह बात जिला एमडीएम प्रभारी आदित्य कुमार पियूष ने कही. उन्होंने कहां कि फुलवरिया प्रखंड की पांच पंचायतों के अंतर्गत 48 विद्यालयों की औचक जांच एमडीएम को लेकर की गयी. इसके लिए 13 टीमें गठित की […]
गोपालगंज : जिले के किसी भी विद्यालय में एमडीएम में अनियमितता किसी भी हालत में बरदाश्त नहीं की जायेगी. यह बात जिला एमडीएम प्रभारी आदित्य कुमार पियूष ने कही. उन्होंने कहां कि फुलवरिया प्रखंड की पांच पंचायतों के अंतर्गत 48 विद्यालयों की औचक जांच एमडीएम को लेकर की गयी.
इसके लिए 13 टीमें गठित की गयी थीं. एक टीम में श्री पियूष के साथ जिला समन्वयक सरोज कुमार तिवारी तथा बीआरपी थे, जबकि अन्य टीमों में कई बीआरसी प्रतिनियुक्त किये गये थे. औचक जांच में एमडीएम के अभिलेखों का सही तरीके से संधारण, साफ-सफाई, खाद्य पदार्थों का समुचित रखरखाव आदि पर विशेष ध्यान दिया गया.
जिला एमडीएम प्रभारी ने जांच के दौरान निर्देश दिया कि प्रधानाध्यापक यह सुनिश्चित करें कि भोजन के पहले छात्र-छात्राएं अपना-अपना हाथ साफ धो चुके हैं. भोजन की गुणवत्ता तथा साफ -सफाई व रखरखाव पर विशेष ध्यान देने का भी आदेश उन्होंने दिया.