चौपाल में ग्रामीणों को मिली बिजली की सौगात

– विधायक ने लगाया बंगाल खाड़ पंचायत में चौपालचार गांवों में दिये ट्रांसफॉर्मर-पोल व तार- कमला चक में होगा छठघाट का निर्माणफोटो न. 17-ग्रामीणों की समस्या सुनते जदयू विधायक पप्पू पांडेय.संवाददाता, गोपालगंजकुचायकोट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय के सोमवार को चौपाल कार्यक्रम का कारवां बगाल खाड़ पंचायत पहुंचा. इस दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 9:02 PM

– विधायक ने लगाया बंगाल खाड़ पंचायत में चौपालचार गांवों में दिये ट्रांसफॉर्मर-पोल व तार- कमला चक में होगा छठघाट का निर्माणफोटो न. 17-ग्रामीणों की समस्या सुनते जदयू विधायक पप्पू पांडेय.संवाददाता, गोपालगंजकुचायकोट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय के सोमवार को चौपाल कार्यक्रम का कारवां बगाल खाड़ पंचायत पहुंचा. इस दौरान विधायक ने गांवों में घूम कर लोगों की समस्याएं सुनीं. यहां सबसे अधिक समस्या बिजली की थी. चार गांव क्रमश: माघोमठ, कमला चक, रूपछाप तथा बेलवां में ट्रांसफॉर्मर, आवश्यकतानुसार पोल एवं तार लगाने का आदेश दिया और काम प्रारंभ हो गया. विधायक द्वारा बिजली की मिली सौगात से ग्रामीणों में खुशियाली थी. वहीं, कमला चक में ग्रामीणों की मांग पर छठघाट निर्माण कराने समेत दर्जनों छोटी-छोटी समस्याओं का निबटारा किया गया. उधर, विधायक ने भोेजछापर रमजीता में आयोजित रुद्र महायज्ञ में सहयोग के लिए आयोजक विनय बाबा समिति के सदस्यों के साथ चौपाल कार्यक्रम में ही सहयोग करने की बात कहीं . इस पर विधायक ने यज्ञ में उपस्थित लेकर विशेष योगदान का आश्वासन दिया. मौके पर मुखिया धर्मेंद्र शर्मा, सत्येंद्र सिंह, विनय राय, प्रदीप धानुक, प्रभु यादव, राकेश शर्मा, संजय सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version