शांति समिति की बैठक में केस उठाने का निर्णय
सिधवलिया (गोपालगंज). स्थानीय थाना क्षेत्र के दंगसी गांव में दुर्गापूजा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच उपजे विवाद के बाद माहौल को शांत बनाने के लिए बरौली के पूर्व विधायक डॉ अदनान खां की अध्यक्षता में दोनों पक्षों के बीच शांति समिति की बैठक रविवार शाम को की गयी. इसमें दोनों पक्षों के […]
सिधवलिया (गोपालगंज). स्थानीय थाना क्षेत्र के दंगसी गांव में दुर्गापूजा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच उपजे विवाद के बाद माहौल को शांत बनाने के लिए बरौली के पूर्व विधायक डॉ अदनान खां की अध्यक्षता में दोनों पक्षों के बीच शांति समिति की बैठक रविवार शाम को की गयी. इसमें दोनों पक्षों के आपसी भाईचारे एवं दोनों पक्षों द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी उठा लेने का निर्णय लिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए डॉ खां ने कहा कि आगे से हर अखाड़े में मैं स्वयं शामिल रहूंगा. बैठक में परवेज आलम, मुखिया अशोक सिंह, सुनील कुमार सिंह, बच्चा सिंह, निजामुद्दीन, गुडडू सिंह, राजू तिवारी, खुर्शीद आलम, हुसैन आलम, केदार ओझा, अवधेश तिवारी, जाहिद हुसैन आदि शामिल थे.