घायलों में तीन महिलाएं भी शामिल दो घायलों की हालत गंभीर, रेफर संवाददाता. गोपालगंज नगर थाने के सेमरा गांव में सोमवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. इस घटना में महिला समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां दो लोगों की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने बेहतर इलाके लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सेमरा गांव में भूमि विवाद को लेकर हजरत अली और कली मुल्लाह के बीच विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर दोनों पक्ष के बीच मारपीट शुरू हो गयी. घटना में वजीरन खातून, नजमा खातून, हजरत अली सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये. इस मामले को लेकर पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से बयान दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
सेमरा में जमीन विवाद में हिंसक झड़प, आधा दर्जन घायल
घायलों में तीन महिलाएं भी शामिल दो घायलों की हालत गंभीर, रेफर संवाददाता. गोपालगंज नगर थाने के सेमरा गांव में सोमवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. इस घटना में महिला समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है